योग से शरीर को बनाएं सुरक्षित, सही फायदे के लिए इन बातों का रखें ध्यान

योग से शरीर को बनाएं सुरक्षित, सही फायदे के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सेहतराग टीम

शरीर को लेकर आज के समय सभी लोग सजग रहते हैं। उसके लिए सभी जिम या अन्य कई तरह के योगा करते रहते हैं। क्योंकि आज के समय में सभी को शरीर बनाए रखने और अच्छे दिखने की लालसा रहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना भी आज के समय में बड़ी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर कोई अपने लिए समय निकालकर योगा या व्यायाम करता है, तो वो उसके शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है। फिलहाल शरीर को सुडौल और सुंदर बनाने के लिए सबसे सफल तरीका होता है डेली रुटीन में योगा करना।

पढ़ें- योग के आलोक में धर्मों की सारभूत एकता को फिर से समझिए

योग के माध्यम से हम अपने शरीर को तो स्वस्थ रखते ही हैं, साथ ही हम मानसिक शांति की ओर भी बढ़ते हैं। योग शरीर, आत्मा, मानसिक संतुलन व श्वास पर नियंत्रण रखने की कला इन सब पर काम करता है। पर इतने फायदे होने के बावजूद कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो हमें योग के दौरान ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। आइए जानते हैं।

योग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

यदि आपके शरीर में कोई चोट लगी हो और किसी भी आसन को करने में आपको तकलीफ हो रही हो तो आपको योग उस समय नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो परेशानी में आ सकते हैं। हमने आमतौर पर देखा है कि लोग कुछ खाकर योग करने के बारे में सोचते हैं, जो कि गलत है। जब भी आप योग करने के लिए जाएं तो उसके लिए खाली पेट होना जरूरी होता है। नहीं तो आपको उलटी भी आ सकती है, जी मिचला सकता है और सांस लेने में भी परेशानी का अनुभव हो सकता है।

जब आप योग कर रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि योग करते समय आपको ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि योग करते समय हमारे शरीर से पसीना निकलता है और हमारा शरीर गर्म रहता है और ऐसे में हम ठंडा पानी पीते हैं तो सर्द-गर्म की शिकायत हो सकती है और आपको जुकाम व कफ जैसी परेशानी हो सकती है।

ऐसे लोग जो योग में नए हैं और योग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते और उन्हें लगता है कि योग को किसी भी समय किया जा सकता है, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। योग को दिन के समय नहीं करना चाहिए बल्कि सुबह-सुबह योग करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं अगर आप बीमार हैं या आपको कोई गंभीर समस्या है, तो उस समय भी योग न करें।

योग के तुरंत बाद स्नान नहीं करना चाहिए, क्योंकि व्यायाम के बाद शरीर गर्म रहता है और यदि आप एकदम नहाएंगे तो आपको शारीरिक तकलीफ हो सकती है इसलिए योग के 1 घंटे बाद नहाना उचित होता है। सबसे जरूरी बात यह कि यदि आप किसी आसन के बारे में अच्छे से नहीं जानते तो उसे न ही करें। किसी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन के बाद ही आसन करें, नहीं तो गलत आसन कोई दूसरी शारीरिक तकलीफ दे सकता है.

इसे भी पढ़ें-

अब आया योग कैप्सूल का जमाना

सुबह-सुबह करें ये योगासन, पाएं किडनी और हार्मोन्स से जुड़े

कानून नहीं, योगमय जीवन से बनेगी बात

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।